श्रमोदय आवासीय विद्यालय कि पूर्व प्राचार्य अभिविका पांडे को चेतावनी नोटिस
भोपाल श्रमोदय आवासीय विद्यालय कि पूर्व प्राचार्य अभिविका पांडे का जबलपुर स्थानांतरण उनकी लापरवाही और गैर जिम्मेदार कार्यों के कारण बहुत समय पहले हो गया था लेकिन अभी तक श्रमोदय आवासीय विद्यालय के प्रांगण में आवासीय आवास खाली नहीं किया गया राजनीतिक संबंधों का हवाला और खाली ना करने की धमकी देती रही पूर्व प्राचार्य अभिविका पांडे की शिकायत का जमावड़ा अधिकारियों और राजनीतिक बड़े नेताओं तक पहुंचा जिसके उपरांत तुरंत कार्यवाही हुई और तीन दिवसीय चेतावनी नोटिस लोक शिक्षण विभाग ने जारी किया