युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय,भोपाल,सी. आई. आई आई .एवं एन.आई. आई. टी. भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में कॅरियर कॉलेज बी.एच. ई. एल. में मेगा ओपन जॉब फेयर का आयोजन  शनिवार,29 जून 2024 को किया जा रहा है.इस रोजगार मेले में  विभिन्न सेक्टर्स की लगभग 50  कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी. जिसमें कक्षा 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं. करियर भोपाल के अध्यक्ष श्री मनीष राजोरिया ने कहा कि इस जॉब फेयर का उद्देश्य भोपाल जिले के अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जिसमें अधिकतम 30 लाख रुपये वार्षिक वेतन तक प्रदान करने वाली कंपनियां सहभागिता कर रही है.कॅरियर ग्रुप के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सिस बैंक, इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक , हेक्सा वेयर आइसीआइसीआइ बैंक, एल.आई. सी.ऑफ़ इंडिया ,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, वर्धमान जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां इस मेगा जॉब फेयर का हिस्सा बनेंगी. जिला रोजगार अधिकारी ‌श्री श्रीकांत गोलाईत ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से यह रोजगार मेरा कैरियर कॉलेज में आयोजित किया गया है 
इस रोजगार मेले की संपूर्ण जानकारी एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है एन. आई. आई. टी.के संचालक श्री अमित तनेजा ने जानकारी दी कि करियर कॉलेज के साथ यह हमारा बारहवां जॉब फेयर है और बैंकिंग सेक्टर की नामी बैंक्स इस मेले में प्रतिभागी है सी आई आई के श्री पुलकित शर्मा ने बताया कि इस मेगा ओपन जॉब फेयर में भोपाल व मंडीदीप की प्रतिष्ठित कंपनियों भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है इस मेगा ओपन जॉब फेयर का संपूर्ण संचालन कैरियर कॉलेज के प्लेसमेंट प्रभारी श्री देवेश माथुर व डॉक्टर शिल्पी श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है इस ओपन जॉब फेयर में मध्य प्रदेश के अलावा बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों के छात्र-छात्राओं ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया हैइस अवसर पर कैरियर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर विधि प्राचार्य डॉक्टर अनिल दीक्षित एवं नर्सिंग प्राचार्य प्रोफेसर सोनी टोपो उपस्थित रहे