भोपाल राजधानी के रोहित नगर फेज 2 सलैया में जे जूनियर इंटरनेशनल प्ले स्कूल का उद्घाटन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ ए पी त्रिपाठी व कल्याणी शुक्ला रहे। बातचीत के दौरान स्कूल के ऑनर डॉ पुलकित त्रिपाठी व निधि त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल में बच्चों की शिक्षा व विकास के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं जैसे की स्मार्ट क्लासरूम, लेटेस्ट प्ले इक्विपमेंट रेगुलर मेडिकल व डेंटल चेक अप इत्यादि है। स्कूल में एडमिशन शुरू हो गए हैं व स्कूल में सीनियर केजी तक की शिक्षा की सुविधा उपलब्ध है।