एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में कलचुरि समाज का निशुल्क: विवाह सम्मेलन
भोपाल। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज मध्यप्रदेश व एलएनसीटी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को एलएनसीटी विश्वविद्यालय सभागार में कलचुरि समाज का निशुल्क: विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान 11 जोड़ों का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ।
11 दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे
बारात की आकर्षण का केन्द्र रहें 11 दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर अपनी सामूहिक बारात लेकर पहुंचे। इस दौरान विवाह के आयोजक डीजे और ढोल की ताल पर डांस करते हुए नजर आए। बारात का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया वहीं आतिशबाजी से नजारा आकर्षित रहा। मंगलगीतों के साथ दुल्हे विवाह स्थल पर पहुंचे, जहां सुसज्जित स्टेज पर 11 दुल्हो ने अपनी दुल्हनों को वरमाला पहनाकर अपना जीवनसाथी बनाया।
गृहस्थी का सामान उपहार में दिया
इस दौरान समाज के लोगो की सहभागिता से वर-वधु को शादी का पूरा जोडा (सूट पगडी, लहंगा, साडी, मेंकअप का सामान इत्यादि), सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल-बिछुडी, पलंग, रजाई-गद्दे, स्टील अलमारी, फ्रीज, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, कूलर, मिक्सी, कुकर, घडी, ओवन, इलेक्ट्रिक प्रेस, स्टील की पानी की टंकी, परात, किचन के बर्तन सहित गृहस्थी का आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया।
इस दौरान अखिल भारतवर्षीय और कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन जयनारायण चौकसे ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन में पूरा समाज आपके सामने होता है। कलचुरि समाज में सभी की सहभागिता से ऐसे विवाह सम्मेलन होना चाहिए, जिसे देखने के लिए देश विदेश के भी लोग आए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु का विवाह होने से समय की बर्बादी, दहेज एवं शादी पर होने वाले फिजूलखर्ची जैसी कुरितियों से भी समाज को धीरे-धीरे मुक्ति मिल रही है।
विवाह के दौरान मंत्री विश्वास सारंग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, मालती राय, भोपाल महापौर, सुदेश राय, विधायक, एलएनसीटी ग्रुप के फाउंडर जय नारायण चौकसे, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की वाइस चेयर पर्सन पूनम चौकसे, एलएनसीटी ग्रुप के सेकेट्री डॉ. अनुपम चौकसे, यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर धर्मेन्द्र गुप्ता, यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरडॉ अनुपम श्वेता चौकसे, यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पूजा श्री चौकसे मौजूद रही।