विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज संगठन के  द्वारा दिनांक 14 एवं 15दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश में भोपाल के निकट ऐतिहासिक स्थल भोजपुर जहां पर भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग विराजित है, उक्त स्थल पर भगवान दत्तात्रेय जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया पश्चात कार्यक्रम स्थल से धर्म ध्वजा फहराते हुए बाजे  गाजे से जय घोष के साथ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भोजेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर भगवान शिव का विधिवत पूजन अर्चन किया गया पश्चात कार्यक्रम स्थल पर भगवान दत्तात्रेय जी का पूजन एवं चरण पादुका पूजन मंत्रोच्चार के साथ किया गया पश्चात मंचासीन सभी संत महंतों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया, दशनाम स्मारिका विमोचन, प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए, विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय एवं प्रमुख विद्वान वक्ताओं के द्वारा सनातन धर्म संस्कृति,एवं समाज विकास के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान हुए मातृशक्तियों के द्वारा भी समाज हित में व्याख्यान हुए कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त जन मानस का माल्यार्पण, भगवा स्कंध वस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया तथा धार्मिक पुस्तिकाएं भी वितरित की गई पश्चात भोज भंडारा हुआ।

कार्यक्रम में समाज के सुधिजनों में प्रमुख रूप से संत स्वामी श्री सुशीलानंद सरस्वती जी महाराज,स्वामी भोला गिरि जी महाराज,महंत श्री रूपेश गिरि जी महाराज भोजपुर,आचार्य महंत श्री जगदीश पुरी जी महाराज नर्मदापुरम,महंत श्री राधेश्याम गिरि जी महाराज मठ टिगरिया,महंत श्रीभरत गिरि जी महाराज मठ इकढालिया,महंत श्री शिव गिरि जी महाराज मठ चूना गोसाईं,महंत श्री राजेश गिरि जी महाराज मठ अकोला भोपाल,महंत श्री रामस्वरूप भारती जी मठ भेला,महंत श्री वीरेंद्र पुरी जी महंत श्री कन्हैया गिरि जी शुजालपुर,महंत श्री शंभू गिरि जी नर्मदापुरम,महंत श्री बसंत गिरि जी मंडीदीप,दो महंत गण राजगढ़, भागवताचार्य  सुश्री वैष्णवी गोस्वामी जी विदिशा,भागवताचार्य पंडित श्री अमरीश गोस्वामी जी भोपाल,आचार्य पंडित संदीप गिरि जी कटनी, पंडित श्री गिरि मोहन गुरु जी नर्मदापुरम, पंडित श्री शंभू गिरि जी भोपाल,पंडित श्री महात्मा पुरी जी एवं पंडित श्री अखिलेश गुरु जी  पंडित हरि  गिरि जी नर्मदापुरम,पंडित श्री अनिल गिरि जी आगरा,पंडित श्री संतोष गिरि जी इटारसी,पंडित श्री देवेंद्र गिरि जी नरसिंहपुर पंडित श्री कमलेश भारती जी भोपाल, पंडित श्री केशव गिरि जी मंडीदीप, पंडित श्री श्याम पुरी जी सिवनीमालवा आदि विद्वत जन सम्मिलित हुए।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गिरि जी, राष्ट्रीय संरक्षक महंत रूपेश गिरि जी के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट राजेश गिरि जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश पुरी जी,राष्ट्रीय धर्म प्रकोष्ठ प्रभारी जगदीश पुरी जी,पंजाब से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरमेश गिरि जी, राष्ट्रीय युवा महासचिव देवेंद्र गिरि जी राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता राजेश गिरि जी, उत्तर प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश गिरि जी,, उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय गिरि जी मध्य प्रदेश अध्यक्ष पंडित शंभू गिरि जी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहन गिरि जी कन्हैया गिरि जी, प्रदेश महासचिव विनोद भारती जी,प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गिरि जी प्रदेश युवा अध्यक्ष आदित्य पुरी जी प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मनोज गिरि जी अमरीश पुरी जी, प्रदेश सचिव शिवम् गिरि जी,देवेंद्र गिरि जी,एवं देश प्रदेश के अनेक समाज जन भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, प्रदेश अध्यक्ष पंडित शंभू गिरि जी के द्वारा आभार व्यक्त किया जा कर विशिष्ट अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम समापन किया गया।