टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर  वरेण्यम मोटर कार ने शनिवार (10 जून) को भोपाल मार्केट में अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज कार का iCNG मॉडल को लांच किया। इस मौके पर टाटा मोटर्स के रीजनल मैनेजर सुनील सिंह चौहान जी, वरेण्यम मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल जोहरी एवं अवनीश राय उपस्थित थे।ये देश की पहली सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली कार ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉसे लैस है। टाटा अल्ट्रोज iCNG की शुरूआती कीमत ₹7.55 लाख (एक्स शोरूम) है।iCNG मॉडल में वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यरीफायर जैसे कई एडवांस फिचर्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज iCNG में 6 वैरिएंट्स ,चार कलर ऑप्शन और 3 साल / 1,00,000KM की स्टैंडर्ड वॉरंटी दी जा रही है।