करियर कॉलेज (ऑटोनॉमस ) के मानविकी विभाग ने ईडीआईसी और ई-युवा सेंटर के सहयोग से "उद्यमिता कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार विकास" पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया। प्रसिद्ध वक्ता, ट्रू वर्ड्स फाउंडेशन के निदेशक श्री अनुज शर्मा ने उद्यमिता में नवाचार, रचनात्मकता और जोखिम लेने के महत्व पर प्रकाश डाला। अतिथि का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापक गण एवं लगभग 75 विद्यार्थियों ने सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉ सोमा बर्मन द्वारा किया गया।